हरियाणा के बाद राजस्थान सबसे अधिक बेरोजगारी वाला राज्य, 56 प्रतिशत युवा ग्रेजुएट्स के पास नहीं नौकरी

By: Ankur Tue, 21 Sept 2021 09:26:20

हरियाणा के बाद राजस्थान सबसे अधिक बेरोजगारी वाला राज्य, 56 प्रतिशत युवा ग्रेजुएट्स के पास नहीं नौकरी

बेरोजगारी इस समय की सबसे बड़ी समस्या हैं।हालात ऐसे हैं कि कई ग्रेजुएट भी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कोरोना के बाद तो इसके आंकड़े और चिंता बढ़ाने वाले हैं। हाल ही में सीएमआईई ने अपनी बेरोजगारी दर रिपोेर्ट (मई-अगस्त-2021) जारी की जिसके अनुसार हरियाणा के बाद राजस्थान सबसे अधिक बेरोजगारी वाला राज्य हैं। हरियाणा की बेरोजगारी दर 30.03% है जबकि राजस्थान में बेरोजगारी दर 24.59% है। साथ ही राजस्थान में पिछले एक साल से औसत बेरोजगारी दर 23.33% है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 55.75% ग्रेजुएट व हायर एजुकेशन वाले युवा बेरोजगार हैं। जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 20.21% है। बेरोजगारी में 20% का आंकड़ा पार करने वाले राज्यों में सिर्फ राजस्थान और हरियाणा ही हैं।

समीपवर्ती राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, एमपी व गुजरात से तुलना करें तो राज्य में अशिक्षित बेरोजगारी दर भी सबसे अधिक है। 28.06% अशिक्षित युवाओं के पास कोई नौकरी नहीं है। एमपी व गुजरात में 0 फीसदी बेरोजगारी दर है अशिक्षित लोगों की, यूपी में यह 1.13 फीसदी है।

बेरोजगारी के मामले में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक चिंताजनक है। 65.3% महिलाओं के पास नौकरी नहीं है। वहीं 20 से 24 वर्ष की आयु सीमा की 98.06% महिलाओं के पास नौकरी नहीं है। साथ ही शहरी आबादी, ग्रामीणों की तुलना में अधिक बेरोजगार है।

ये भी पढ़े :

# ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं से छेड़छाड़ से लेकर शराब के विवाद में बदनाम हो चुके हैं महंत आनंद गिरि, लग्जरी कार और फोटो सेशन का भी शौक

# महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत, शिष्य आनंद गिरि गिरफ्तार, हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और बेटे संदीप तिवारी भी हिरासत में

# उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में डेंगू का कहर जारी, रोज हो रहीं मौतें

# हिमाचल की चिंता बढ़ा रहा कोरोना, नए संक्रमितो के मुकाबले घटी रिकवर मरीजों की संख्या, तीन की मौत

# उत्तराखंड : पत्नी को फंदे से लटकाया, हत्या कर दिखाई आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com